आत्मा बिना शर्त सबसे प्रेम करती है

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

आत्मा बिना शर्त प्रेम करती है। वो कोई भेदभाव, कोई पक्षपात, और कोई अलगाव नहीं जानती। प्रभु हमारी आत्मा से बिना शर्त प्रेम करते हैं। बदले में हम भी उस प्रेम को प्रतिबिंबित कर सकते हैं, और अपने मिलने वालों में बिना किसी शर्त के प्रेम बाँट सकते हैं।

sunflower-love-Rajinder-meditation

हमारे रोज़मर्रा के रिश्तों में, बिना शर्त प्रेम के गिने-चुने उदाहरण ही देखने को मिलते हैं। इस संसार की महानतम प्रेम-कहानियों के उदाहरणों में भी देखा जाए, तो कोई न कोई शर्त होती ही है। माता-पिता का अपने बच्चों से जो प्रेम होता है, उसमें भी कुछ अपेक्षाएँ, कुछ उम्मीदें जुड़ी होती हैं। हो सकता है माता-पिता चाहते हों कि उनका बच्चा उनके कहे अनुसार चले। जब बच्चा बड़ा हो जाता है और माता-पिता वृद्ध हो जाते हैं, तो हो सकता है कि वो उम्मीद रखें कि बच्चा हमारी देखभाल करे। इसीलिए, ये प्रेम भी पूरी तरह से बिना शर्त नहीं होता।

प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी के आपसी प्रेम में भी हमेशा यह अपेक्षा होती है कि सामने वाला हमें ख़ुश रखेगा। हम चाहते हैं कि हमारा जोड़ीदार हमें वो परिपूर्णता, वो संतुष्टि दे जिसकी हमें तलाश है। यदि हमारे साथी का व्यवहार हमारी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरता, तो हमारे बीच बहस या लड़ाई हो जाती है, और कई बार तो हमारा रिश्ता टूट भी जाता है।

आत्मा बिना शर्त प्रेम करती है, क्योंकि प्रभु बिना शर्त प्रेम करते हैं। आत्मा और परमात्मा एक ही हैं। यदि हम अपनी आत्मा के संपर्क में आएँगे और दुनिया को उसकी नज़रों से देखेंगे, तो हम न केवल बिना शर्त प्रेम करने लगेंगे, बल्कि अपने लिए प्रभु के बिना शर्त प्रेम को भी महसूस कर पाएँगे।

Unconditional Love Sant Rajinder Singh

 

सूरज यह भेदभाव नहीं करता कि वो किन फूलों पर अपनी रोशनी डालेगा और किन पर नहीं। वो सभी पर अपना प्रकाश एक समान बिखेरता है। इसीलिए, गुलाब का फूल हो या जंगली घास, सभी को एक समान रोशनी मिलती है। प्रभु के प्रेम के साथ भी ऐसा ही है। वो प्रेम हम सभी को समान रूप से रोशन करता है। हमारे बालों, त्वचा, या आँखों का रंग चाहे जो भी हो, वो प्रेम हम सबको रोशन करता है। जब हम अपनी आत्मा का अनुभव कर लेते हैं और ख़ुद को आत्मा के रूप में ही देखने लगते हैं, तो हम भी सबसे प्रेम करने लगते हैं।

आज विश्व को बिना शर्त प्रेम की बहुत आवश्यकता है। जिस तरह हम चाहते हैं कि कोई हमसे बिना शर्त प्रेम करे, उसी तरह हम भी अपने आसपास के लोगों को बिना शर्त प्रेम दे सकते हैं।

सच्चे प्रेम का अर्थ है सबसे प्रेम करना। संत-महापुरुष हमें यही समझाते आए हैं कि यदि हम सच में प्रभु से प्रेम करते हैं, तो हम प्रभु की सभी संतानों से भी प्रेम करेंगे।

जब हम अपनी जागृत आत्मा के संपर्क में आ जाते हैं, तो हमें बाहरी फ़र्क दिखने बंद हो जाते हैं। हम सभी को प्रभु के एक ही परिवार के रूप में देखने लगते हैं, और अपने सभी मिलने वालों में अपनी जागृत आत्मा का प्रेम फैलाने लगते हैं।

और अधिक जानना चाहेंगे?

बास्केटबॉल कौशल को ध्यानाभ्यास में इस्तेमाल करना

ध्यानाभ्यास के लिए एकाग्रता की ज़रूरत होती है। इसका अर्थ है अपने शरीर को बिल्कुल स्थिर करके बैठना, जिस तरह खिलाड़ी अपने शरीर को उस स्थिति में रखते हैं जिसमें वो बॉल को पकड़ सकें। हमें भी आंतरिक बॉल के साथ जुड़ना है, इसीलिए हमारे शरीर का स्थिर होना ज़रूरी है।

आगे पढ़िए

हमेशा अपनी ओर से बेहतर से बेहतर करिए

जीवन में ऐसा समय भी आता है जब अपनी ओर से बेहतरीन प्रयास करने पर भी हम परिणाम से संतुष्ट नहीं होते, या जब हमारे प्रयास उन लोगों के द्वारा ही सराहे नहीं जाते जिनकी हम सहायता करने की कोशिश कर रहे होते हैं। जब ऐसा होता है, तो हम अपने प्रयासों में सतर्क हो जाते हैं, और परिस्थितियों या लोगों के अनुसार अपने प्रयासों में बढ़ोतरी या कमी लाते रहते हैं।

आगे पढ़िए

लगावों को त्यागना

एक रोचक कहानी की मदद से हम जान पाते हैं कि कैसे हम अपनी इच्छाओं और दैनिक गतिविधियों के गुलाम बन जाते हैं, और इस प्रक्रिया में अपने जीवन के सच्चे उद्देश्य को पाने के लिए समय ही नहीं निकाल पाते।

आगे पढ़िए

सभी चीज़ों में कुछ न कुछ अच्छा ढूंढ लीजिए

हम अक्सर एक आधे-भरे गिलास को आधा-भरा हुआ नहीं, बल्कि आधा-खाली की नज़र से देखते हैं। किसी भी स्थिति को देखते समय, ज़्यादातर लोग उसके अच्छे पहलू के बजाय उसके बुरे पहलू की ओर ही देखते हैं। लेकिन, यदि हम इस बारे में ध्यान से सोचें, तो देखेंगे कि हमारे जीवन में बहुत सारी अच्छी चीज़ें भी हो रही हैं, और हमारे पास ऐसी कई देनें हैं जिनके लिए हमें शुक्रगुज़ार होना चाहिए।

आगे पढ़िए

जीवन की चुनौतियों का सामना करना

आत्मा का अस्तित्व सत्य है। यदि हम आत्मा से जुड़ सकते हैं, तो सत्य के रूप में हमारा वास्तविक स्वरूप हमारे जीवन को नियंत्रित करेगा और हमें भय से मुक्त करेगा।

आगे पढ़िए