वसंत की वापसी

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

विश्व के अनेक भागों में वसंत आ चुका है, और अपने साथ खिलते फूलों की और सुहावने मौसम की ख़ुशियाँ लेकर आया है। कई स्थानों में वसंत के आगमन पर अनेक त्यौहारों व कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि इस मौसम की ख़ुशियों का स्वागत किया जा सके।

जहाँ एक ओर वसंत का अर्थ है हरियाली और फूलों का पुनआर्गमन, वहीं दूसरी ओर यह आध्यात्मिक पुनर्जीवन का भी प्रतीक है। जिस तरह वसंत का प्रकाश, बाहरी सर्दियों के अंधकार को दूर कर देता है; उसी तरह हमारे अंदर के अध्यात्म का प्रकाश, हमारी आत्मा की लंबी अंधेरी रात का अंत कर देता है।

बाहरी दुनिया के कार्यों में व्यस्त रहते हुए, कम ही लोग अपनी आत्मा के आध्यात्मिक बाग़ीचे में जाने का समय निकाल पाते हैं। हमारे अंदर ख़ुशियों और आनंद का ख़ज़ाना मौजूद है, लेकिन हम उसके अस्तित्व के प्रति अंधेरे में ही रहते हैं। जिस प्रकार सर्दियों की बर्फ़, उपजाऊ ज़मीन को ढककर उसे अदृश्य बना देती है; उसी प्रकार हमारी आत्मा के ख़ज़ाने भी हमारी अज्ञानता के नीचे दबकर अदृश्य बने रहते हैं।

जिस तरह वर्नल इक्वीनॉक्स (वसंत विषुव) पर चौबीस घंटों में से दिन और रात बिल्कुल बराबर, 12-12 घंटे के होते हैं, उसी तरह हमारी आत्मा का भी एक वर्नल इक्वीनॉक्स होता है। यह एक संतुलित अवस्था होती है। इसका अर्थ है कि हम इस संसार में जीते हुए अपने परिवार, अपने काम-काज, और अपने समुदाय के प्रति अपनी सभी ज़िम्मेदारियों को पूरा करें, तथा साथ ही अपनी आत्मा और आध्यात्मिक विकास की ओर भी पूरा ध्यान दें। हम इस अवस्था को कैसे पा सकते हैं?

return-spring-Rajinder-Singh

ध्यानाभ्यास के द्वारा हम अपनी आत्मा के लिए वसंत इक्वीनॉक्स ला सकते हैं। रोज़ाना कुछ समय शांत अवस्था में बैठकर अंतर में ध्यान एकाग्र करने से, हम अपनी आत्मा के आध्यात्मिक फूल को खिला सकते हैं। हम अपने अंतर में मौजूद स्थाई ख़ुशियों और शांति की अवस्था के साथ जुड़ सकते हैं। ऐसा करने से, हम न केवल अपने आंतरिक जीवन को समृद्ध कर सकते हैं, बल्कि अपने रोज़ाना के कर्त्तव्यों को भी ख़ुशी-ख़ुशी निभा सकते हैं। हम अपने सभी बाहरी कार्य बेहतरीन ढंग से कर पाते हैं, और अपने मिलने वालों के साथ भी प्रेम व नर्मी से पेश आते हैं। इससे हमारे आसपास के लोगों में भी ख़ुशी का वातावरण बना रहता है।

आंतरिक ज्योति व श्रुति पर ध्यान टिकाने से हम अपने भीतर मौजूद, सदा-सदा रहने वाले, शांति और आनंद के वसंत से जुड़ जाते हैं। तब हम अपने अंतर में खिले हुए फूलों की ख़ुश्बू को अपने बाहरी जीवन में भी फैलायेंगे, और पूरे विश्व में ख़ुशी व शांति लाने में योगदान देंगे।

अतिरिक्त संदेश

मदर्स डे

मदर्स डे

मदर्स डे के अवसर पर आइए हम प्रभु और अपनी माँ का सम्मान करें कि वे हमें इस दुनिया में लेकर आए, तथा हमें प्यार दिया व हमारी देखभाल की। हमें केवल मई के दूसरे रविवार को ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के प्रत्येक दिन यह कृतज्ञता का भाव बनाए रखना चाहिए।

त्यौहार के उपहार के रूप में दयालुता फैलायें

त्यौहार के उपहार के रूप में दयालुता फैलायें

जहाँ लोग त्यौहार के लिए दुकानों में या ऑनलाइन उपहार ख़रीदते हैं, वहीं एक ऐसा उपहार भी है जो मुफ़्त में दिया जा सकता है और जो स्थाई असर भी छोड़ता है। एक अनमोल उपहार जो हम दे सकते हैं, और जिसे पैसे देकर ख़रीदना नहीं पड़ता है, वो है प्यार भरी दयालुता। प्यार भरी दयालुता दुनिया की सबसे ताकतवर शक्तियों में से एक है।

ध्यानाभ्यास के द्वारा थैंक्सगिविंग मनायें

ध्यानाभ्यास के द्वारा थैंक्सगिविंग मनायें

मैं आप सभी को थैंक्सगिविंग डे (धन्यवाद दिवस) की बधाई देता हूँ। थैंक्सगिविंग का समय कृतज्ञता का समय है। यह हमें मिली सभी देनों और उपहारों के लिए धन्यवाद देने का समय है। तो प्रभु द्वारा हमें दी जाने वाली अनगिनत देनों के लिए हम कृतज्ञता कैसे दर्शा सकते हैं? प्रभु को शुक्राना करने का एक तरीका है ध्यानाभ्यास करना। क्यों?