गोपनीयता नीति

(साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी सार्वजनिक वेबसाइट)

हम कौन हैं

ग़ैर-लाभकारी संस्था Science of Spirituality, Inc. (“SOS”), आपके द्वारा हमें दी गई व्यक्तिगत जानकारी की नियंत्रक है, और संबंधित data protection law (व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षा कानून) के अंतर्गत आपकी व्यक्तिगत जानकारी के लिए उत्तरदायी है।

SOS एक स्टॉक-रहित धार्मिक निगम है, जो Delaware, Corporate No. 871450 में पंजीकृत है, और इसका मुख्यालय 4105 Naperville Road, Lisle, Illinois, USA 60532 (फ़ोन: 1-630-955-1200) में है। यूनाइटेड स्टेट्स की Internal Revenue Service (आंतरिक राजस्व सेवा) द्वारा SOS एक tax-exempt (कर-छूट) धार्मिक संस्था के रूप में मान्य है, तथा यह इलिनोई राज्य में एक charitable (धर्मार्थ) संस्था के रूप में पंजीकृत है।

इस नीति का विस्तार

SOS आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए और आपकी गोपनीयता का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह गोपनीयता नीति बताती है कि हम लोगों से किस प्रकार की जानकारी एकत्रित करते हैं, उस जानकारी को हम किस लिए इस्तेमाल करते हैं, और इस जानकारी के संबंध में आपके क्या अधिकार हैं।

यह गोपनीयता नीति हमारे द्वारा एकत्रित की गई लोगों की जानकारी के उपयोग से संबंधित है, ख़ास तौर पर वे लोग जो SOS के सार्वजनिक वेबसाइट www.sos.org का उपयोग करते हैं। क्योंकि SOS एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, यह गोपनीयता नीति SOS और इसके संबंद्ध संगठनों में आपकी जानकारी के सीमा-पार हस्तांतरण को लेकर भी नियम स्पष्ट करेगी। यदि आप एक सदस्य हैं और जानना चाहते हैं कि हम अपने सदस्यों से क्या अतिरिक्त जानकारी एकत्रित करते हैं जोकि वे हमें देते हैं, तो हमारे सदस्य वेबसाइट sangat.sos.org पर जायें और वहाँ SOS की सदस्य वेबसाइट गोपनीयता नीति को देखें।

कृपया इस गोपनीयता नीति को सावधानी से पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि आप इसे अच्छी तरह से समझ गए हैं। आपके द्वारा हमारे वेबसाइट पर पहली बार आने के समय से ही यह माना जाएगा कि आपको हमारी गोपनीयता नीति स्वीकार है। यदि आप इस गोपनीयता नीति से सहमत नहीं हैं और इसे स्वीकार नहीं करते हैं, तो आप हमारे वेबसाइट का उपयोग करना बंद कर दें।

हम किस से जानकारी एकत्रित करते हैं?

हम ऐसे किसी भी व्यक्ति से जानकारी एकत्रित करते हैं जो 18 वर्ष या अधिक आयु का/की है, या कहता/कहती है कि वो है, तथा हमसे संपर्क करता/करती है और हमें स्वेच्छा से अपनी संपर्क जानकारी देता/देती है, हमारे सार्वजनिक वेबसाइट के द्वारा, या ईमेल के द्वारा, या हमारी सभाओं और कार्यक्रमों में आने के द्वारा, या फ़ोन के द्वारा, या हमारे किसी सदस्य से बात करने के द्वारा।

हमारा वेबसाइट 18 वर्ष से कम आयु के लोगों के लिए नहीं है, जिनके पास अपने माता या पिता या अभिभावक की वैध सहमति नहीं है। अगर हमें पता चलता है कि हमने किसी ऐसे व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी प्राप्त या एकत्रित की है जो 18 वर्ष से कम आयु का/की है और जिसके पास अपने माता या पिता या कानूनी अभिभावक की सहमति नहीं है, तो हम उस जानकारी को मिटा देंगे। अगर आपको लगता है कि हमारे पास 18 वर्ष से कम आयु के किसी बच्चे की, या बच्चे द्वारा दी गई, जानकारी हो सकती है, तो कृपया privacy@sos.org पर हम से संपर्क करें।

हमारे द्वारा एकत्रित की जाने वाली जानकारी

हमें स्वेच्छा से जानकारी देने वाले लोगों से हम जो जानकारी एकत्रित करते हैं, वो सामान्यत: आपकी संपर्क जानकारी तक सीमित होती है: नाम और सपंर्क सूचना (जैसे पता, ईमेल, टेलीफ़ोन नम्बर, और मोबाइल नम्बर)। आप हम से ईमेल या फ़ोन के द्वारा संपर्क कर सकते हैं, प्रश्न पूछ सकते हैं, संदेश भेज सकते हैं, और उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे वेबसाइट द्वारा कुछ जानकारी स्वत: ही एकत्रित की जाएगी, कुछ अन्य जानकारी तभी एकत्रित की जाएगी जब आप उसे स्वेच्छा से हमें देंगे और उसे यहाँ लिखे उद्देश्यों के लिए उपयोग करने हेतु अपनी सहमति देंगे।

हमारे द्वारा एकत्रित की जाने वाली जानकारी के प्रकार

स्वेच्छा से दी गई जानकारी

व्यक्तिगत जानकारी – ‘व्यक्तिगत जानकारी’ वो जानकारी है जो आपको एक व्यक्ति के रूप में पहचान दिलाती है, या एक पहचाने जाने योग्य व्यक्ति से संबंधित होती है, जिसमें शामिल है: पूरा नाम, ईमेल पता, फ़ोन नंबर, घर का पता, और टेलीफ़ोन नंबर। लोगों से व्यक्तिगत जानकारी तभी एकत्रित की जाती है जब आप अपनी सहमति से उसे दें। अगर आप हमें या हमारे वेबसाइट्स से संबंधित service providers (सेवा प्रदाताओं) को अन्य लोगों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी देते हैं, तो आप यह प्रतिनिधित्व करते हैं कि आपके पास ऐसा करने का अधिकार है और आप हमें उस जानकारी को इस गोपनीयता नीति के अनुसार उपयोग करने की अनुमति दे रहे हैं।

स्वत: एकत्रित की गई जानकारी

यह जानकारी आपकी विशिष्ट पहचान को प्रत्यक्ष नहीं करती है या किसी पहचाने जाने योग्य व्यक्ति से संबधित नहीं होती है। यह हमें हमारे वेबसाइट के संचालन में और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने में सहायता करती है। ऐसी जानकारी के उदाहरणों में शामिल हैं (1) उपयोग किए जा रहे ब्राउज़र का प्रकार और संस्करण; (2) आपका ऑपरेटिंग सिस्टम; (3) आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर; (4) आपका आई.पी. ऐड्रैस; (5) वेबसाइट पर आने की तिथि और समय; (6) कुकीज़, पिक्सल टैग्स और अन्य टैक्नोलॉजी द्वारा एकत्रित की गई जानकारी।

दुरुपयोग के मामले में हम कुछ आई.पी. ऐड्रैसों को ब्लॉक भी कर सकते हैं।

हम आपकी जानकारी को कैसे इस्तेमाल करते हैं

जो लोग हमारे साथ जुड़ते हैं, हम आपकी संपर्क सूचना का इस्तेमाल अपने कार्यक्रमों, सुविधाओं, मुलाकातों, गतिविधियों, और आध्यात्मिक संदेशों की जानकारी देने के लिए, तथा SOS व इसकी गतिविधियों के बारे में आपके सवालों का जवाब देने के लिए, करते हैं।

समस्त व्यक्तिगत जानकारी इस तरीके से संग्रहीत की जाती है कि वो दुरुपयोग और क्षति से, तथा अनाधिकृत पहुँच, परिवर्तन या प्रकटीकरण से, उचित रूप से सुरक्षित रहे।

हम आपके डेटा और व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करते हैं:

  • हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधाओं और जानकारी को आपके अनुसार अनुकूलित करने के लिए;
  • हमारी सुविधाओं के बारे में आपको जानकारी और समाचार देने के लिए;
  • आपके द्वारा मिले संदेशों/प्रश्नों का उत्तर देने के लिए;
  • आपको ईमेल के द्वारा हमारा न्यूज़लैटर (समाचारपत्र), कार्यक्रमों की जानकारी, आध्यात्मिक संदेश, सूचनाएँ, और अन्य जानकारी भेजने के लिए जिसे प्राप्त करने का आपने आग्रह किया है;
  • हमारे द्वारा आपकी सदस्यता समाप्त करने के लिए, या आपके द्वारा कभी भी सदस्यता समाप्त लिंक दबाकर अपनी सदस्यता समाप्त करने के लिए;
  • आपके द्वारा हमारे वेबसाइट के प्रयोग संबंधी जानकरी और फ़ीडबैक (प्रतिक्रिया) हम तक पहुँचाने देने के लिए, ताकि हम अपने वेबसाइट में और आपके द्वारा इसके प्रयोग में सुधार ला सकें।

कुछ मामलों में, आपके द्वारा हमें दी गई जानकारी किसी कानूनी आवश्यकता/नियम के अंतर्गत आ सकती है, जिस कारण हम उसका सीमित उपयोग ही कर सकते हैं, जब तक कि आप हमें उस जानकारी का उपयोग करने की अधिक गहन और सुस्पष्ट अनुमति नहीं दे देते।

आपकी अनुमति से और/या कानून की अनुमति से, हम आपकी जानकारी का उपयोग कर आपसे ईमेल, टेलीफ़ोन, टैक्स्ट मैसेज, पोस्ट, और/या मैसेज सर्विसेज़ के द्वारा संपर्क कर सकते हैं, ताकि आपको सूचनाएँ, समाचार, या कार्यक्रमों के विवरण दे सकें। हम आपको अनचाहे संदेश नहीं भेजेंगे, या ऐसे संदेश नहीं भेजेंगे जो आप हमें बतायेंगे कि आपको नहीं चाहियें।

जैसा कि ऊपर ‘स्वतः एकत्रित की गई जानकारी’ शीर्षक के अंतर्गत बताया गया है, आपके ब्राउज़र या डिवाइस, लिंक्स, कुकीज़, और पिक्सल टैग्स के द्वारा स्वतः एकत्रित जानकारी का उपयोग आपको हमारे वेबसाइट के प्रयोग का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए किया जाता है।

हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को इस्तेमाल/संसाधित करने के लिए उचित कदम उठायेंगे, उन कानूनों और नियमों के अंतर्गत जो हमारे द्वारा इसके उपयोग को नियंत्रित करते हैं, ताकि आपके अधिकारों पर प्रतिकूल/विपरीत प्रभाव न पड़े।

हम आपकी जानकारी कैसे प्राप्त करते हैं

हम अनेक तरीकों के द्वारा आपकी जानकारी एकत्रित करते हैं, जिसमें शामिल है हमारे वेबसाइट पर आपके सीधे संपर्क के द्वारा, हमारे कार्यक्रमों और मुलाकातों में आपके आने के द्वारा, आपके हमें फ़ोन करने या ईमेल करने के द्वारा, आपके हमारे किसी सदस्य से बात करने के द्वारा, या आपके द्वारा स्वेच्छा से किसी और तरीके से हमें जानकारी देने के द्वारा।

व्यक्तिगत जानकारी – हम और हमारे service providers (सेवा प्रदाता) अनेक तरीकों से व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • हमारे वेबसाइट्स के द्वारा या हमें ईमेल भेजने के द्वाराः हम वेबसाइट्स के द्वारा व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, उदाहरणार्थ, जब आप किसी कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाते हैं, हमसे संपर्क करते हैं, हमारे ईमेल न्यूज़लैटर की सदस्यता प्राप्त करते हैं, कोई सामग्री (जैसे ऑडियो, वीडियो, या साहित्य) डाउनलोड करते हैं, किसी – कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करवाते हैं, या हमें ईमेल भेजते हैं।
  • ऑफ़लाइनः हम आपसे ऑफ़लाइन भी व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, उदाहरणार्थ, जब आप हमारे किसी कार्यक्रम, गतिविधि या टॉक में शामिल होते हैं, या जब आप फ़ोन पर हमारे सेवादारों से बात करते हैं, या जब आप सीधा हमारे किसी सदस्य से बातचीत करते हैं।
  • आपके द्वाराः हमारे service providers (सेवा प्रदाता) और processors (प्रक्रमक) जानकारी एकत्रित कर सकते हैं, जैसे कि आपकी लोकेशन/स्थान, या आपके द्वारा स्वेच्छा से हमें बताया गया संपर्क का आपका पसंदीदा माध्यम।

स्वतः एकत्रित की गई जानकारी – हम और हमारे सर्विस प्रोवाइडर्स अनेक तरीकों से अन्य जानकारी भी एकत्रित कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • आपके ब्राउज़र या डिवाइस के द्वाराः अधिकतर ब्राउज़र्स के द्वारा या आपकी डिवाइस के द्वारा कुछ जानकारी स्वतः ही एकत्रित की जाती है, जैसे आपके कम्प्यूटर का प्रकार (उदाहरणार्थ, Windows या Macintosh), स्क्रीन रैसोल्यूशन, ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम और संस्करण, डिवाइस का उत्पादक और मॉडल, भाषा, इंटरनेट ब्राउज़र का प्रकार और संस्करण, तथा आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे साइट्स के नाम और संस्करण।
  • लिंक्स के द्वाराः अपनी सेवाओं को ज़ारी रखने के लिए, हम यह ट्रैक करते हैं कि आप हमारी सभी सेवाओं में लिंक्स के साथ कैसा व्यवहार करते हैं। इनमें शामिल हैं हमारे द्वारा आपको भेजी गई ईमेल्स में मौजूद लिंक्स और हमारे वेबसाइट पर मौजूद लिंक्स।
  • कुकीज़, पिक्सल टैग्स, और ऐसी ही समान टैक्नोलॉजी के द्वाराः एक कुकी, डेटा का वो छोटा टुकड़ा होता है जो आपके कम्प्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर छोड़ा जाता है, ताकि SOS आपको वेबसाइट का बेहतर अनुभव प्रदान कर सके और वेबसाइट पर उपलब्ध सेवाओं का अच्छी तरह संचालन कर सके। पिक्सल टैग, एक वेबपेज पर कोड का एक छोटा सा ब्लॉक होता है, जिसके द्वारा वेबसाइट्स कुकीज़ को पढ़ने और छोड़ने जैसे कार्य कर पाते हैं। परिणामस्वरूप बने कनैक्शन में ऐसी जानकारी हो सकती है, जैसे कि व्यक्ति का आई.पी. ऐड्रैस, व्यक्ति ने पिक्सल को किस समय देखा, और उपयोग किए गए ब्राउज़र का प्रकार।
  • कई वेबसाइट्स की तरहः हम अतिरिक्त वेबसाइट प्रयोग डेटा को एकत्रित करने के लिए भी कुकीज़, पिक्सल टैग्स, और ऐसी ही समान टैक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं, ताकि अपनी सेवाओं का संचालन कर सकें तथा यह याद रख सकें और विशलेषण कर सकें कि आगंतुक हमारे वेबसाइट का प्रयोग कैसे करते हैं, वे कौन से पेजस पर जाते हैं, वे कौन से क्षेत्र में हैं, और हम लोगों तक, यानी आगंतुकों तक, बेहतर तरीके से कैसे पहुँच सकते हैं ताकि हम अपने संदेश और जानकारी उन तक पहुँचा सकें, जिसमें शामिल है जब वे लोग वेब पर उसी प्रकार की सेवाओं या जानकारी के लिए खोज करते हैं जैसी हम दे रहे हैं।
  • कुल/एकीकृत जानकारी के द्वाराः कुल/एकीकृत व्यक्तिगत जानकारी, आपकी या हमारे वेबसाइट के किसी अन्य उपयोगकर्ता की व्यक्तिगत पहचान नहीं बताती है। उदाहरण के लिए, हम व्यक्तिगत जानकारी को एकीकृत करके यह गणना कर सकते हैं कि हमारे उपयोगकर्ताओं का प्रतिशत किसी ख़ास क्षेत्र में कितना है।

हम आपकी जानकारी किन उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करते हैं

हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • SOS संबंधी सूचनाएँ, सेवाएँ, विभिन्न मीडिया में आए आध्यात्मिक संदेश, या आपके द्वारा पूछी गई कोई भी जानकारी, आप तक पहुँचाने के लिए;
  • हमारी सेवाओं, ध्यानाभ्यास सत्रों, कार्यक्रमों, बच्चों की गतिविधियों, परियोजनाओं, और अध्यात्म से संबंध रखने वाले प्रेरणादायी संदेशों के बारे में आपको सूचना देने के लिए;
  • SOS के कार्यक्रमों या गतिविधियों में उपस्थिति के लिए और/या व्यवस्था में सहायता के लिए आपको पंजीकृत करने के लिए;
  • SOS और इसकी गतिविधियों संबंधी आपके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए;
  • हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को अन्य उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बारे में हम आपको विशेष रूप से सूचित करते हैं और, जहाँ उपयुक्त हो, आपकी अनुमति लेते हैं;
  • अगर आप सदस्य नहीं हैं, तो हम आपसे कोई भी दान/आर्थिक सहायता न तो माँगेंगे और न ही स्वीकार करेंगे, और न ही आपको कुछ बेचने की पेशकश करेंगे, सिवाय उस समय के जब आप हमारे बुकस्टोर पर आकर स्वयं SOS की पुस्तकें, सीडी, डीवीडी, और इसी प्रकार की अन्य वस्तुएँ ख़रीदना चाहें। इसके अंतर्गत, हम और हमारे सर्विस प्रोवाइडर्स ग़ैर-सदस्यों से केवल वही आर्थिक जानकारी एकत्रित करते हैं जो बुकस्टोर से ख़रीदे गए सामान के भुगतान के लिए आवश्यक होती है।
  • आपके ब्राउज़र या डिवाइस, लिंक्स, कुकीज़ और पिक्सल टैग्स के द्वारा स्वतः एकत्रित जानकारी का प्रयोग इसीलिए किया जाता है ताकि उपयोगकर्ताओं को वेबसाइट का बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके, और हमें ऐसी जानकारी मिले जिससे आप तक और दूसरों तक SOS के संदेश और सूचनाएँ पहुँचाने की हमारी क्षमता में बढ़ोतरी हो।

अगर आप सदस्य हैं, तो हम आपके बारे में अतिरिक्त जानकारी भी एकत्रित करते हैं और उसे अन्य उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल करते हैं। जैसा कि ऊपर बताया गया है, सदस्यों के लिए SOS की गोपनीयता नीति sangat.sos.org पर दी गई है।

हम आपकी जानकारी किस-किस के साथ साँझा कर सकते हैं

हम आपकी जानकारी किसी third party (तीसरे पक्ष) को नहीं बेचते हैं, और न ही इसे अन्य धर्मार्थ या धार्मिक संगठनों के साथ साँझा करते हैं।

हम आपकी जानकारी को SOS के अंदर और संबद्ध संगठनों के साथ साँझा कर सकते हैं।

हम कभी-कभी आपकी जानकारी को अपने विश्वसनीय service providers (सेवा प्रदाताओं) के साथ साँझा कर सकते हैं, जो आपके साथ हमारे सपंर्क के लिए हमारी ओर से विभिन्न कार्य और सेवाएँ प्रदान करते हैं, जिनमें शामिल हैं, उदाहरण के लिए, cloud computing services (क्लाउड संबंधी सेवाएँ), email outreach service providers (ईमेल आउटरीच सेवा प्रदाता), website administrators (वेबसाइट संचालक), सर्च इंजन, और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स, और जैसा कि पहले बताया जा चुका है, किसी आगंतुक द्वारा बुकस्टोर से कुछ ख़रीदे जाने पर payment processors (भुगतान प्रक्रमक)।

हमें स्वयं पर लागू किए गए किसी कानूनी दायित्व को निभाने के लिए भी आपकी जानकारी का खुलासा करना पड़ सकता है।

हम आपकी जानकारी कहाँ संग्रहित करेंगे

आपकी जानकारी हमारे द्वारा संग्रहित की जा सकती है, या स्थानांतरित करके SOS के अपने कम्प्यूटरों के बाहर संग्रहित की जा सकती है, उदाहरण के लिए website host servers (वेबसाइट होस्ट सर्वर्स) पर।

आपकी कुछ या पूरी जानकारी उस देश के बाहर भंडारित या स्थानांतरित की जा सकती है जहाँ के आप निवासी हैं। हमारे वेबसाइट के प्रयोग द्वारा और अपनी जानकारी हमें देने के द्वारा आप इस बात के लिए अपनी स्वीकृति व सहमति देते हैं। अगर हम आपकी जानकारी को उस देश के बाहर भंडारित या स्थानांतरित करेंगे जहाँ के आप निवासी हैं, तो हम सभी उचित कदम उठायेंगे कि आपकी जानकारी उतनी ही सुरक्षित और सकुशल रहे जितनी उस देश में होगी जहाँ के आप निवासी हैं।

जानकारी की सुरक्षा हमारे लिए अति महत्त्वपूर्ण है और आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए हमने उचित प्रक्रियाएँ प्रयोग में लाई हुई हैं ताकि हमारे वेबसाइट के द्वारा एकत्रित जानकारी सुरक्षित रहे। दुर्भाग्यवश, इंटरनेट के द्वारा जानकारी का हस्तांतरण पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होता है। हालाँकि हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा के लिए पूरी एहतियात बरतते हैं, लेकिन हम अपने साइट पर आपके द्वारा दी गई जानकारी की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं।

कुकीज़

कुकीज़ छोटी टैक्स्ट फ़ाइल्स होती हैं जिनमें छोटी-छोटी मात्रा में जानकारी होती है और जो आपकी डिवाइस पर डाउनलोड हो जाती हैं जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं। आपके हर बार उस साइट पर जाने पर वो कुकीज़ उन्हें उत्पन्न करने वाले वेबसाइट पर वापस भेजी जाती हैं, या किसी और वेबसाइट पर जो उस कुकी को पहचानता है। कुकीज़ का इतने व्यापक रूप से प्रयोग इसीलिए किया जाता है क्योंकि उनके द्वारा उपयोगकर्ता के डिवाइस को पहचाना जाता है और इस तरह कार्यक्षमता में सुधार लाया जा सकता है।

आप कुकीज़ के बारे में अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते हैं: www.allaboutcookies.org

कई वेबसाइट्स की तरह, हम भी वेबसाइट के प्रयोग संबंधी अतिरिक्त डेटा एकत्रित करने के लिए और अपनी सेवाओं का उपयोग करने के लिए कुकीज़ और समान टैक्नोलॉजी का उपयोग करते हैं। कुकीज़ और समान टैक्नोलॉजी का उपयोग अन्य जानकारी एकत्रित करने के लिए भी किया जा सकता है, जैसे हमारे वेबसाइट के प्रयोग और कार्यपद्धति संबंधी statistical (सांख्यिकीय) डेटा। हम ऐसा करते हैं आप तक पहुँचने वाले हमारे वेबसाइट सूचना संदेशों की जाँच के लिए और उनमें सुधार लाने के लिए, तथा आपके हमारे वेबसाइट्स से गुज़रने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए, तथा हमारे द्वारा अपने वेब पेजस को आप जैसे लोगों के साथ साँझा और उपलब्ध कराने के लिए जो सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स, जैसे गूगल और फ़ेसबुक, के द्वारा हमारी आध्यात्मिक, स्वस्थ जीवनशैली, तथा शाकाहार और नैतिक जीवन संबंधी संदेशों व कार्यक्रमों में रूचि रखते हों।

आपके द्वारा हमारे वेबसाइट और अन्य वेबसाइटों के प्रयोग संबंधी जानकारी के आधार पर हम third parties (तीसरे पक्षों) का उपयोग कर अन्य वेबसाइटों पर अपने बारे में जानकारी दे सकते हैं जिसमें आप या आप जैसे अन्य लोग रूचि रखते हों जिनकी अध्यात्म, ध्यानाभ्यास, या हमारे कार्यक्रमों में रूचि हो। ऐसा करने के लिए, ये कंपनियाँ आपके ब्राउज़र पर एक विशिष्ट कुकी छोड़ सकती हैं (जिसमें पिक्सल टैग्स और वेब बीकन्स का प्रयोग शामिल है)।

SOS वेबसाइट के प्रयोग को ज़ारी रखने से, आप कुकीज़ और समान टैक्नोलॉजियों के रखे/छोड़े जाने पर अपनी सहमति देते हैं।

मैं कुकीज़ के प्रयोग के लिए अपनी सहमति मना या वापस कैसे ले सकता/सकती हूँ?

आप अपने ब्राउज़र पर उचित सैटिंग्स का चयन कर, अपने कम्प्यूटर पर कुकीज़ को डाउनलोड होने से रोक सकते हैं। अधिकतर ब्राउज़र आपको बताते हैं कि आप नई कुकीज़ को स्वीकार करना कैसे बंद कर सकते हैं, किसी नई कुकी के आने पर आप कैसे उसकी सूचना प्राप्त कर सकते हैं, और आप मौजूदा कुकीज़ को कैसे असमर्थ बना सकते हैं।

User-profiles (उपयोगकर्ता-रूपरेखा) के विकास और कुकीज़ के प्रयोग संबंधी अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.youronlinechoices.eu पर जायें अगर आप यूरोप में स्थित हैं या www.aboutads.info/choices पर जायें अगर आप यूरोप से बाहर स्थित हैं।

लिंक्स

हमारे वेबसाइट्स में अन्य साइट्स के लिंक्स मौजूद हो सकते हैं जिनके मालिक हम नहीं हैं या जो हमारे द्वारा संचालित नहीं किए जा रहे हैं, जैसे फ़ेसबुक और यू-ट्यूब। अगर आप हमारे लिंक्स का प्रयोग कर अन्य वेबसाइट्स पर जाते हैं, तो हम उन वेबसाइट्स पर आपके द्वारा दी गई जानकारी का, उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली कुकीज़ और अन्य टैक्नोलॉजी का, और उन वेबसाइट्स पर या में आपसे संबंधित जानकारी के एकत्रीकरण का, हम न तो प्रबंधन करते हैं और न ही उसकी सुरक्षा के लिए उत्तरदायी हैं।

हमारे द्वारा संचालित नहीं किए जा रहे वेबसाइट्स पर आपके द्वारा दी गई, या उनके द्वारा एकत्रित की गई, आपकी जानकारी की सुरक्षा के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

हम आपकी जानकारी को कब तक संग्रहित रखेंगे ?

हम आपकी जानकारी को तब तक संग्रहित रखेंगे जब तक वो उन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक होगी जिनके लिए हमने उसे एकत्रित किया था, और जब तक वो हमारे कानूनी अधिकारों और दायित्वों के वैध उद्देश्यों के लिए आवश्यक होगी। उसके बाद, हम आपकी जानकारी को अपने systems (प्रणालियों) से मिटा देंगे, और जिस किसी के भी साथ हमने वो जानकारी साँझा की होगी उनसे भी उसे मिटा देने के लिए कहेंगे।

आपके अधिकार

अगर आप यूरोपियन यूनियन के निवासी हैं, या उन मामलों में जहाँ संबंधित राज्य या देश के कानून की ऐसी आवश्यकता है, डेटा सुरक्षा नियमों के अंतर्गत आपके पास अनेक अधिकार हैं। इनमें ये अधिकार शामिल हैं:

  • हमारे द्वारा आपके बारे में संग्रहित जानकारी की एक कॉपी पाने का अधिकार
  • हमारे द्वारा आपके बारे में संग्रहित जानकारी की गलतियों को सुधारने का अधिकार
  • हमारे द्वारा आपके बारे में संग्रहित जानकारी को कुछ परिस्थितियों में मिटवाने का अधिकार
  • आपकी जानकारी पर कार्यवाही को रोकने का अधिकार
  • आपकी जानकारी को सीधी मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल होने से रोकने का अधिकार
  • हमारे द्वारा आपके बारे में संग्रहित जानकारी को किसी अन्य सत्ता को हस्तांतरित करने का अधिकार
  • अपने द्वारा दी गई किसी भी सहमति को वापस लेने का अधिकार

यदि आप अपने द्वारा दी गई जानकारी को देखना चाहते हैं, उसमें कोई परिवर्तन करना चाहते हैं, या अपनी उस जानकारी को मिटाना चाहते हैं जो हमारे पास है, तो कृपया उस जानकारी का वर्णन जो आप देखना या मिटाना चाहते हैं, तथा अपना पहचान-प्रमाणपत्र, इस पते पर भेजें: Science of Spirituality, 4105 Naperville Road, Lisle, Illinois 60532 Attn: Privacy Officer, या हमें privacy@sos.org पर ईमेल करें। यदि आप अपने किसी अन्य अधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं, तो हमें privacy@sos.org पर ईमेल करें। आपके द्वारा हमें भेजे गए किसी भी निवेदन पर कार्य करने के लिए, हमें आपका ईमेल पता (या अगर आप हमसे पत्र-व्यवहार कर रहे हैं, तो आपका आवासीय पता) पहचानना होगा, या हम आपसे अतिरिक्त जानकारी की माँग भी करेंगे ताकि हम यह सत्यापित/जाँच कर सकें कि हम निवेदन करने वाले व्यक्ति से ही संपर्क कर रहे हैं।

सीमा-पार जानकारी हस्तांतरण

हमारा सदस्य वेबसाइट यूनाइटेड स्टेट्स में संचालित किया जाता है। यदि आप अन्य देशों में SOS वेबसाइट्स पर जा रहे हैं, या आप किसी अन्य देश के हैं और SOS के यू.एस. वेबसाइट्स, सदस्यों, स्थानों या कार्यक्रमों में जा रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि कई मामलों में आपकी वो जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स भेजी जाएगी जहाँ SOS डेटा नियंत्रक स्थित है। अगर आप यू.एस. से बाहर किसी देश में हैं, तो आपके देश में जानकारी एकत्रण और प्रयोग के कानून यूनाइटेड स्टेट्स से अलग हो सकते हैं। आप अपनी जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स में निर्यात और प्रयोग करने के लिए स्वतंत्र और विशेष रूप से अपनी सहमति दे रहे हैं। आप इस बात को भली-भांति समझते हैं कि यूनाइटेड स्टेट्स या अन्य देशों में संग्रहित की गई जानकारी को न्यायालयों या law enforcement authorities (कानून प्रवर्तन प्राधिकरणों) द्वारा वैध रूप से माँगा जा सकता है। यदि आप यूरोपियन यूनियन में स्थित हैं, जब भी हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को यूरोपियन यूनियन के बाहर के processors (प्रक्रमकों) को हस्तांतरित करते हैं, तो हम उस व्यक्तिगत जानकारी के हस्तांतरण, प्रयोग, और संग्रहण को सुरक्षित रखने के लिए उचित उपायों का प्रयोग करते हैं। हम कुछ विशेष अनुबंधों का, या समझौतों में ख़ास भाषा का, या यूरोपियन कमीशन द्वारा स्वीकृत service providers (सेवा प्रदाताओं) और SOS के affiliates (सहबद्धों) के साथ ऐसे प्रबंधों का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे ई.यू. के निवासियों की व्यक्तिगत जानकारी को वही सुरक्षा मिले जो उसे यूरोपियन यूनियन में प्राप्त है।

अपने प्रश्नों और शिकायतों को लेकर हम से संपर्क करना

यदि हमारे द्वारा आपकी व्यक्तिगत जानकारी के प्रयोग को लेकर आपकी कोई शिकायत या प्रश्न है, तो आपको पहले हमसे privacy@sos.org पर संपर्क करना चाहिए। यदि आप यूरोपियन यूनियन में स्थित हैं, और आपको जानकारी नियंत्रक के रूप में हमारे गोपनीयता नियमों को लेकर कोई शिकायत है, तो आपको किसी भी समय अपने स्थानीय पर्यवेक्षण/निरीक्षण अधिकारी के पास शिकायत करने का अधिकार है। परंतु हम यही चाहेंगे कि आप अपने पर्यवेक्षण/निरीक्षण अधिकारी के पास जाने से पूर्व हमें अपनी शिकायत को मिटाने का अवसर दें, इसीलिए कृपया पहले हमसे संपर्क करें।

आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी तक पहुँचने के लिए या अपने किसी अन्य अधिकार का प्रयोग करने के लिए कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। परंतु हम आपके निवेदन को अस्वीकार कर सकते हैं या उसे पूरा करने में असमर्थ हो सकते हैं, यदि आपका निवेदन निराधार, बारम्बार, अत्यधिक, या अस्पष्ट हो, या हम उसके सही स्रोत को प्रमाणित न कर पायें और हमें डर हो कि यह एक वैध निवेदन नहीं है।

इस नीति में परिवर्तन

हम अपनी गोपनीयता नीति में समय-समय पर बदलाव ला सकते हैं, इसीलिए कृपया समय-समय पर इसकी जाँच करते रहें। इस नीति का सबसे नवीनतम संस्करण ही हमारे द्वारा आपकी जानकारी के प्रयोग को नियंत्रित करेगा।

इस नीति को अंतिम बार अपडेट किया गया था: जनवरी 2020