17 नवम्बर 2019
साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी के धर्मार्थ कार्य
जून 2019 में, हमारे संगठन ने एक सामूहिक सेवा गतिविधि को प्रायोजित किया। अंतर्राष्ट्रीय अलाभकर संस्था, फ़ीड माई स्टारविंग चिल्ड्रन, के साथ भागीदारी में हमारे लगभग 100 सदस्य पूरी सुबह कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक, शाकाहारी भोजन पैक करते रहे।
इसी प्रकार की सामुदायिक सेवा गतिविधि अक्टूबर में जोलियेट, इलिनोई, में भी आयोजित की गई जब साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी ने, नॉरदर्न इलिनोई फूड बैंक (NIFB) के साथ मिलकर, पूरे राज्य के क्षेत्रीय खाद्य भंडारों के लिए हरी सब्ज़ियाँ और कॉर्न पैक किए।
साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी के सदस्य वृद्धाश्रमों में भी जाते हैं, जैसे कि नेपरविल में हार्बर चेज़ और बार्टलैट में क्लेयर ओक्स, और वहाँ के निवासियों के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। छोटे बच्चों द्वारा गीत-नृत्य और नाटिकाएँ प्रस्तुत करने से बेहतर ख़ुशियाँ फैलने का और क्या तरीका हो सकता है? SOS को इन वृद्धाश्रमों के निवासियों की ओर से कई हृदयस्पर्शी धन्यवाद-पत्र मिलते हैं, जिनमें वे बताते हैं कि ये कार्यक्रम उनके लिए क्या महत्त्व रखते हैं।
धर्मार्थ कार्यक्रमों ने लाइल, इलिनोई, के सैन्सरी गार्डन पार्क के साथ मिलकर ऑटिज़्म वाले बच्चों की भी मदद की है। यह संस्था ऑटिज़्म वाले बच्चों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए समर्पित है।
कैरल स्ट्रीम, इलिनोई, का द ह्यूमैनिटेरियन सर्विस प्रौजेक्ट एक और ऐसी संस्था है जिसके साथ SOS ने कार्य किया है, तथा भोजन, कपड़े, और दैनिक जीवन की अन्य ज़रूरी चीज़ें मुहैया कराई हैं। SOS के सदस्यों ने खिलौनों का वितरण भी किया है, तथा HSP के कई वृद्ध-कल्याण कार्यक्रमों में भी भाग लिया है, ताकि आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे वृद्धों को पोषक व स्वास्थ्यवर्धक भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
धर्मार्थ कार्यों हेतु आउटरीच कार्यक्रमों ने हमारे समुदाय को जिस तरह से प्रभावित किया है, उसके लिए हम कृतज्ञ हैं। हम आशा करते हैं कि हम आगे भी अनेक लोगों तक सहायता पहुँचा पायेंगे। प्रेम व नम्रता से दूसरों की सेवा करते हुए, हम अपने ग्रह को अधिक दयालु व शांत बनाने में योगदान दे रहे हैं।