सभी समाचार
17 नवम्बर 2019

साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी/सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा आयोजित 200वाँ स्वास्थ्य शिविर

साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी कई वर्षों से, संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के मार्गदर्शन में, अनेक समाजसेवा गतिविधियाँ और कार्यक्रम आयोजित करता आया है। इनमें से कुछ हैं स्वास्थ्य संबंधी सेवाएँ, मानवतावादी सहायता, गरीबी हटाना, शिक्षा, और पर्यावरणीय समस्याएँ।

हाल ही में, दर्शन एकेडमी, दिल्ली, में आयोजित 200वें स्वास्थ्य शिविर में अनेक डॉक्टरों, आहार विशेषज्ञों, और चिकित्सकों की स्वयंसेवी टीमों ने भाग लिया। दिन भर, इन टीमों ने गाँव वालों की लंबी लाइनों की कई बीमारियों के लिए जाँच की, जैसे उच्च रक्तचाप, हृदयरोग, और डायबिटीज़।

 

Sant Rajinder Singh Health Service

जिन लोगों को डॉक्टरी मदद की ज़रूरत में पाया गया, उन्हें तुरंत वहाँ मौजूद चिकित्सकों द्वारा सहायता प्रदान की गई। जिन लोगों को विशेषज्ञों की मदद की आवश्यकता थी, उन्हें आगे उचित सहायता के लिए भेज दिया गया।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने सेवादारों को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि ऐसे शिविरों के द्वारा लोगों की अनेक तरह से सहायता हो पाती है। ख़ास तौर पर, उन्होंने बताया, ऐसे लोगों की चिकित्सीय ज़रूरतें पूरी हो पाती हैं जिन्हें आम तौर पर शायद डॉक्टरी मदद न मिल पाती हो या जिन्हें शायद इसकी आवश्यकता न महसूस होती हो।

निष्काम सेवा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के चलते, संगठन द्वारा 200 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें आज तक चिकित्सक 38,000 मरीज़ों की सहायता कर चुके हैं। यह निरंतर चलने वाली गतिविधि ऐसे कई स्वयंसेवियों को आकर्षित करती है जो इस मानव-सेवा के कार्य में अपना योगदान देना चाहते हैं। वे न केवल भारत से बल्कि कई अन्य देशों से भी इस गतिविधि में शामिल होते हैं।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज और साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया sos.org का अध्ययन करें। 

 

gold-black-line-dingbat

sos-logo-new-footer