सभी समाचार

27 अक्टूबर 2019

लाइल के एस.ओ.एस. इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर को “मैटल आर्किटैक्चर” पत्रिका के कवर पर स्थान मिला

इलिनोई की डूपेज काउन्टी के निवासी रोज़ाना लाइल, व्हीटन, और नेपरविल से गुज़रते हुए साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर (अंतर्राष्ट्रीय ध्यानाभ्यास केंद्र) को देखने के आदी हैं। लेकिन वे यकीनन इसे एक प्रतिष्ठित वास्तुकला पत्रिका, “मैटल आर्किटैक्चर” (अक्टूबर संस्करण) के कवर पर देखने के आदी नहीं हैं।

मैटल आर्किटैक्चर वास्तुकला और इमारतों के डिज़ाइन में धातु के प्रयोग पर, तथा वास्तुकारों, डिज़ाइन विशेषज्ञों, व इंजीनियरों को शिक्षित करने के मामले में विश्व की अग्रणी पत्रिका है।

इस पत्रिका के लेख बताते हैं कि हमें चकित कर देने वाली धातु की संरचनाएँ कैसे डिज़ाइन और निर्मित की जाती हैं। सेंटर के पास से गुज़रने वाले लोग इसे केवल एक ख़ूबसूरत, आकर्षक इमारत के रूप में ही जानते हैं।

इसके वास्तुकार (आर्किटैक्ट) हैं गैन्सलार, 6000 से भी अधिक लोगों की एक टीम, जो डिज़ाइन की शक्ति द्वारा विश्व को बेहतर बनाना चाहते हैं। इस अनेकों पुरस्कार पा चुकी फ़र्म द्वारा डिज़ाइन की गई इमारतें पूरे विश्व में पाई जाती हैं।

लाइल, इलिनोई, यू.एस.ए., में स्थित साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर, हमारी संस्था का अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय है। सेंटर का संचालन कर रहे लोग इसे एक गहन शांति और विश्राम का स्थान बताते हैं, जहाँ हर किसी का स्वागत किया जाता है, और जहाँ लोग शांतिपूर्ण मेडिटेशन सैंक्चुएरी (ध्यानाभ्यास कक्ष) में समय बिता सकते हैं, कक्षाओं व कार्यशालाओं के द्वारा ध्यानाभ्यास की विधि सीख सकते हैं, तथा अपने आत्मिक, शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए ध्यानाभ्यास से लाभ उठा सकते हैं।

साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक संगठन है, जो प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु, संत राजिन्दर सिंह जी महाराज, के मार्गदर्शन में ध्यानाभ्यास के द्वारा लोगों के जीवन को बदलने के लिए समर्पित है।

साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी और इंटरनेशनल मेडिटेशन सेंटर के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहाँ देखें www.sos.org

gold-black-line-dingbat

sos-logo-new-footer