27 दिसम्बर 2020

क्वीटो, इक्वाडोर में नया ध्यानाभ्यास केंद्र

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने 25 दिसम्बर 2019 को क्वीटो, इक्वाडोर, से अपनी दक्षिण अमेरिका की यात्रा की शुरुआत की। दो दिन बाद, उन्होंने क्वीटो में एक नए ध्यानाभ्यास केंद्र, “ला कासा” (घर) का उद्घाटन किया।

सड़क पर मधुर संगीत द्वारा स्वागत और फूलों के गुलदस्तों के बीच, महाराज जी और उनकी पत्नी, माता रीटा जी, ने एक सुनहरी रिबन काटकर सेंटर का आधिकारिक उद्घाटन किया।

Science of Spirituality Meditation Center Quito

अपने नाम के अनुसार ही, “ला कासा” क्वीटो में स्थानीय साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी समुदाय का घर ही रहा है। मूल रूप से 1942 में निर्मित यह इमारत एक रिहायशी इलाके में स्थित है, जहाँ सार्वजनिक यातायात आसानी से उपलब्ध है। इसकी बाहरी दीवार पर स्पैनिश भाषा में ये शब्द लिखे गए हैं “शांति की शुरुआत आप से होती है”।

उपस्थित समुदाय को संबोधित करते हुए संत राजिन्दर सिंह जी ने कहा कि अपना ख़ुद का सेंटर होना एक बहुत बड़ी बरकत है। दिन भर की हमारी गतिविधियाँ हमें अपने आध्यात्मिक लक्ष्य से भटका देती हैंए लेकिन जब हम सेंटर में आते हैं तो हमें अपनी सारी परेशानियाँ बाहर ही छोड़ देनी चाहियें और आध्यात्मिक रूप से विकसित होने पर, तथा अधिक शांत और प्रेमपूर्ण होने पर ध्यान देना चाहिए। यह इमारत नहीं, बल्कि हमारा आपसी प्यार है जो इसे हमारा “घर” बनाता है, महाराज जी ने फ़र्माया।

विस्तृत रिपोर्ट के लिए यहाँ देखें।