31 अक्टूबर 2019

अपनी चिंताओं को त्यागें और अंतर में उड़ान भरें: हैदाराबाद में कार्यक्रम

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज, भारत के राज्य तेलन्गाना के शहर हैदराबाद में दो-दिवसीय कार्यक्रम के लिए पधारे। 31 अक्टूबर को अपने सत्संग में महाराज जी ने समझाया कि चिंता करना इंसानी स्वभाव है और यह आज के संसार में बहुत आम हो चुका है। जीवन में से गुज़रते हुए हम सभी समस्याओं और मुश्किलों का सामना करते हैं, उन्होंने कहा।

महाराज जी ने समझाया कि कुछ समस्याएँ काफ़ी कठिन होती हैं और हमें लगता है कि हम शायद इनसे जूझ नहीं पायेंगे। इससे हम चिंता में डूब जाते हैं। चिंता से हम निष्क्रिय हो जाते हैं और स्थिति को सुलझाने के लिए कोई कदम नहीं उठा पाते हैं।

Hyderabad program on benefits to meditation

हैदाराबाद, भारत, में आध्यात्मिक कार्यक्रम

Oct 31 hyderabad spiritual benefits no worries

इसके बजाय, हम निराशा की अवस्था में चले जाते हैं, जिससे हमारी सेहत पर भी असर पड़ सकता है। साथ ही, इससे हमारा ध्यान उस उद्देश्य की ओर से हट जाता है जिसे पूरा करने के लिए हमें यह इंसानी चोला दिया गया है। चिंता तब पैदा होती है जब हमें प्रभु में पूरा विश्वास नहीं होता है, महाराज जी ने फ़र्माया। हम भूल जाते हैं कि प्रभु हमसे बेहद प्रेम करते हैं और जो कुछ भी हमारे साथ होता है, वो हमारी बेहतरी के लिए ही होता है, और यह कि प्रभु सभी परिस्थितियों में हमारी देखरेख करते हैं।

अपनी चिंताओं को कैसे त्यागें, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखें।

gold-black-line-dingbat

sos-logo-new-footer