28 जुलाई 2019
घोषणापत्रः अतुल खरे, अंडर सेक्रेट्री-जनरल फ़ॉर ऑपरेशनल सपोर्ट, यूनाइटेड नेशन्स
पूजनीय संत राजिन्दर सिंह जी महाराज, डॉ. रेनै मेहरा, सम्मानीय अतिथिगण, साइंस ऑफ़ स्पिरिच्युएलिटी के सदस्य,
पूजनीय संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के इस सार्वजनिक सत्संग में व्यक्तिगत रूप से शामिल न हो पाने से मुझे जो दुख हो रहा है, शब्दों में उसका बयान नहीं किया जा सकता, लेकिन मेरी कुछ पूर्व वचनबद्धताएँ हैं जो दूसरों को परेशानी में डाले बिना टाली नहीं जा सकतीं।
आज एक अत्यंत महत्त्वपूर्ण दिन है जबकि, आधी शताब्दी पूर्व, मानवता ने सितारों की ओर कदम उठाया और नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने चाँद पर कदम रखा। जिस तरह हमने बाहरी संसार में काफ़ी तरक्की की है, उसी तरह हमें अपनी आत्मा की ओर आंतरिक यात्रा पर जाने के लिए भी कदम उठाने हैं। मुझे विश्वास है कि संत राजिन्दर सिंह जी का सर्वजनिक सत्संग हमें उस शांति को पाने में अवश्य मदद करेगा जिसकी हम सबको ज़रूरत और तलाश है।
तो आइए हम इस संसार की एकता पर विचार करें, उस समानता के बारे में सोचें जो मनुष्यों के रूप में हमें एक करती है, तथा उन सभी मार्गों की ओर ध्यान दें जो हमें आत्म-अनुभव के नज़दीक ले जाते हैं।
धन्यवाद,
अतुल खरे