2 नवम्बर 2019
“बिना-शर्त प्रेम आपकी प्रतीक्षा कर रहा है” – बैंगलुरु में सत्संग
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के शहर बैगलुरु की आध्यात्मिक यात्रा के दौरान, संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने सम्सकृति बृन्दावन कन्वेन्शन सेंटर में हज़ारों जिज्ञासुओं को संबोधित किया।
![]()

धर्मग्रंथों से एक शब्द की व्याख्या करते हुए संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने इंसान की हालत के बारे में समझाया। इस इंसानी चोले में हमें एक सुनहरा अवसर मिला है, उन्होंने बताया, ताकि हम अपने सच्चे घर वापस जा सकें। लेकिन हम स्वयं को मिला अनमोल समय केवल बाहरी दौलत इकट्ठा करने में ही गँवा देते हैं, और जीवन के असली उद्देश्य की ओर ध्यान ही नहीं देते हैं।
हम उस बिना-शर्त प्रेम का अनुभव कैसे कर सकते हैं जो हम सबके भीतर मौजूद है, यह जानने के लिए यहाँ देखें।

