https://perf.stage.aws.cdn.wp.sos-dev.org/hi/%E0%A4%85%E0%A4%AA%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%86%E0%A4%AA%E0%A4%B8%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%A7%E0%A4%A4%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AA%E0%A4%B9/0 अपनी आपसी संबंद्धता को पहचानें
Select Page

अपनी आपसी संबंद्धता को पहचानें

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

आगे दिया गया अभ्यास एक उदाहरण है जिसके द्वारा हम समस्त जीवन के साथ अपनी संबंद्धता को, अपने अंदरूनी नाते को, समझ सकते हैं। एक पानी की बूंद की कल्पना कीजिए। मान लीजिए कि उस बूंद के पास से एक नदी गुज़र रही है। पानी की वो बूंद अपने आप ही नदी की तरफ़ खिंची चली जाती है और उसमें मिल जाती है। वो नदी फिर जाकर सागर में मिल जाती है, जिस तरह हमारी आत्मा इस जीवन रूपी महासागर में मिली हुई है।

Trail of light illumines entire deck

संतों-महापुरुषों ने आत्मा के एक अनंत महासागर में लीन हो जाने के बारे में बताया है। क्योंकि हमारी दुनियावी भाषा ऐसे किसी भी अनुभव का वर्णन करने में असमर्थ है जो बुद्धि के परे हो, इसीलिए हमें उदाहरणों और उपमाओं की मदद लेनी पड़ती है। इसीलिए, आम तौर पर, एक बूंद के सागर में लीन होने या रोशनी की किरण के सूरज में लीन होने का उदाहरण दिया जाता है। मकसद यह समझाना होता है कि जहाँ पहले दो थे, वो अब मिलकर एक हो गए हैं।

 

Light-and-sound-connects-us

 

प्रभु से मिलन का पहला कदम है अपनी आत्मा का अनुभव करना। हमें अपने शरीर और मन के साथ जुड़ने के बजाय, स्वयं को आत्मा के रूप में अनुभव करना चाहिए। अपनी आत्मा का अनुभव करने पर ही, हम अपना ध्यान बाहरी दुनिया के प्रवेशद्वार से हटाकर, उस प्रवेशद्वार पर टिका सकते हैं जो हमें अंदरूनी रूहानी मंडलों में ले जाता है। तब हमारी आत्मा इन रूहानी मंडलों में से यात्रा करती हुई, प्रभु के पास पहुँचकर उनमें लीन हो जाती है।

Want to Learn More?

No Results Found

The page you requested could not be found. Try refining your search, or use the navigation above to locate the post.